भोपाल : इस पूर्व सीएम ने दिया था 35 करोड़ का ऑफर, मध्यप्रदेश में 'ऑपरेशन कमल' के बीच कांग्रेस का नया दावा..!

 


भोपाल :  मध्यप्रदेश में कथित 'ऑपरेशन कमल' के बीच कांग्रेस कई दावे कर रही है. तराना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक महेश परमार ने तो सीधे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. परमार का दावा है कि शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बीजेपी में आने के लिए 35 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. इसके साथ ही मंत्री पद की पेशकश की गई थी. महेश परमार का दावा है कि शिवराज सिंह चौहान ने फोन करके उन्हें ऑफर दिया गया था. उन्होंने कहा कि ''शिवराज सिंह चौहान ने सीधे मुझे फोन किया और कहा था कि हम आपको 35 करोड़ रुपये देंगे, मंत्री बनाएंगे. प्रलोभन दिया कि आप भाजपा में आओ.''


परमार ने कहा कि ''सीधा उनका (शिवराज सिंह) फोन आया, एक व्यक्ति ने मेरी उनसे बात करवाई. उन्होंने कहा आप हमारे साथ आओ हम आपका पूरा ध्यान रखेंगे, चुनाव भी जितवा कर लाएंगे और मंत्री बनाएंगे.''