धोखाधड़ी के संबंध में विशेष जनसुनवाई आज
धोखाधड़ी के संबंध में विशेष जनसुनवाई आज


 


इंदौर। कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव के निर्देशानुसार आज 3 मार्च को कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 108 में धोखाधड़ी, अत्यधिक आय की लालच, डिपाजिट लेकर वित्तीय संस्थाओं का अचानक गायब होना और निवेशकों द्वारा जमा की गई राशि उन्हें वापस नहीं करने के संबंध में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। 
विशेष जनसुनवाई हेतु अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन नोडल अधिकारी रहेंगे तथा इस जनसुनवाई में प्रभारी अधिकारी, संस्थागत वित्त एवं जिला संस्थागत वित्त अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम-2000 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु अन्य अधिकारियों की आवश्यकतानुसार  उपस्थिति नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
 कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि जनसुनवाई में प्राप्त समस्त आवेदनों के समाधान हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर संतुष्टिनपूर्वक निराकरण किया जाये। यदि क्रियान्वयन में किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।