MP Govt Crisis: क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी यूपी मॉडल लागू कर सकती है, सूत्रों की मानें तो जवाब हैं हां. राज्य में बीजेपी ने कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस को सत्ता से हटने पर मजबूर कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक सिंधिया खेमे के 22 विधायकों को सत्ता में भागीदारी देने के लिये राज्य में एक मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री के फॉर्मूले पर सोचा जा रहा है. मध्य प्रदेश बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व सोमवार को इस बारे में अंतिम फैसला ले सकता है कि राज्य में नई सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, 25 मार्च जिस दिन से चैत्र नवरात्र की शुरूआत होगी राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
इस बीच, कार्यवाहक सीएम कमलनाथ ने शनिवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरी. दिल्ली में, नाथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को मप्र की स्थिति और भविष्य की रणनीति के बारे में विस्तार से बताएंगे. राज्य में 25 विधानसभा सीटों के लिये उप-चुनाव होंगे ऐसे में कांग्रेस के लिये भी ये दौरा काफी अहम है.