पकिस्तान न्यूज चैनल महिला दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक कंटेट का प्रसारण नहीं करेंगे
इस्लामाबाद, समाचार एजेंसी । पकिस्तान न्यूज चैनल महिला दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक कंटेट का प्रसारण नहीं करेंगे। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (Pemra) ने इसके लिए पाकिस्तान के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि पाकिस्तान के सभी चैनलों को आगह किया जाता है कि वह 8 मार्च को इंटरनेशल वुमेन्स डे के अवसर पर किसी भी प्रकार के अनैतिक नारे, आपत्तिजनक सामग्री को प्रसारित ना करें।
धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं के खिलाफ होती है विवादास्पद सामग्री
शुक्रवार को एडवाइजरी जारी करते हुए आइएएनएनस को Dawn news ने यह जानकारी दी। साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की विवादास्पद सामग्री का प्रसारण आमतौर पर शालीनता के साथ-साथ धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक मानदंडों और भावनाओं के खिलाफ होता है। इसके साथ ही कहा गया है कि टीवी चैनलों पर किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक कंटेट देखने योग्य नहीं होंगे।
बता दें कि इस नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किसी प्रकार का कंटेट विवादास्पद और आपत्तिजनक की श्रेणी में आएगा। इसके अलावा इस एडवाइजरी में यह साफ नहीं किया गया है कि किसी भी प्रकार के स्लोगन आपत्तिजनक हो सकते हैं। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण की एडवाइजरी में निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कंटेट में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए जो काफी बोल्ड हो।