पति नंदीश संधू के साथ तलाक की लड़ाई के दौरान थीं डिप्रेशन में : रश्मि देसाई

नई दिल्ली, बिग बॉस 13 की रश्मि देसाई ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि पति नंदीश संधू के साथ तलाक के दौरान वह डिप्रेशन का शिकार थीं। उन्होंने अब उनके वर्तमान रिश्ते पर भी अपनी बात कही है। बिग बॉस 13 के घर में रश्मि देसाई की जर्नी यादगार थी। रश्मि ने पूरे सीजन के दौरान अपनी गरिमा बनाए रखीl वह मजबूत और प्रिय खिलाड़ियों में से एक थीं।


बिग बॉस 13 में रश्मि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में थीं, इसमें नंदीश संधू के साथ हुआ उनका तलाक भी शामिल है। अब पिंकविला के साथ एक बातचीत में रश्मि ने अपने तलाक और पूर्व पति नंदीश संधू के साथ वर्तमान रिश्तों पर बात रखी है।


इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने कहा कि प्यार में पड़ना और नंदीश से शादी करना पूरी तरह से उनका निर्णय था। हालांकि कुछ सालों के बाद दोनों अलग हो गए। यह दौर निस्संदेह रश्मि के लिए बहुत तनावपूर्ण थाl इस दौरान वह डिप्रेशन से भी गुजरी। रश्मि ने खुलासा किया कि वह तलाक का रास्ता अपनाने के लिए कभी तैयार नहीं थीं और अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की।


 



ashami Desai On Divorce With Ex Husband Nandish Sandhu Bigg Boss 13 में रश्मि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में थीं।


 


हालांकि परिस्थितियां बदतर होने लगीं और चीजें ठीक नहीं हुईं। नतीजतन यह रश्मि थी जिन्होंने रिश्ता खत्म करने का निर्णय लिया। अब रश्मि और नंदीश को अलग हुए लगभग चार साल हो चुके हैं और दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्ता बना हुआ है और अगर वे मिलते हैं तो एक-दूसरे को नमस्ते अवश्य करते है।