सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश


 



इंदौर।कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जाटव ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे एक माह के भीतर सीएम हेल्पलाइन के सभी प्रकरण निराकृत कर सूचित करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अधिकांश प्रकरण एल-वन पर ही निराकृत हो जाना चाहिये। इस मामले में किसी भी प्रकार की लालफीताशाही और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि विलम्ब के लिये संबंधित विभाग के कार्यालय प्रमुख जिम्मेदार होंगे। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई और राज्य शासन के पत्रों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के पत्रों का समयसीमा में निराकरण जरूरी है। 
 इस अवसर पर कलेक्टर श्री जाटव ने आदिम जाति कल्याण और पिछड़ा वर्ग विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे छात्रवृत्ति के प्रकरणों में सभी विद्यार्थियों के आधार सीडिंग करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग की भी समीक्षा की।