भोपाल| देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4700 के पार पहुंच चुकी है, जबकि 124 लोगों की अब तक मौत हुई है. केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना को लेकर भले एहतियात बरत रही हैं, लेकिन टेस्टिंग को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बिना पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग के भारत में सही परिस्थिति का पता लगाना संभव नहीं है. लगभग 25 लाख भोपाल की आबादी के लिए AIIMS में एक ही लैब है, जिसमें एक दिन में 25-30 टेस्ट ही हो सकते हैं|उन्होंने कहा कि बिहार के आंकड़े भी आश्चर्यजनक हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 250 के पार जा चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहर प्रभावित हैं|
दिग्विजय सिंह बोले- पर्याप्त टेस्टिंग के बिना कोरोना की स्थिति पता लगाना संभव नहीं