*केन्द्रीय मंत्री व सांसद जरनल वी के सिंह ने 30% कटौती का किया स्वागत...?


गाजियाबाद। केन्द्रीय सड़क राज्य मंत्री एवं गाजियाबाद से सांसद जरनल वी के सिंह ने  कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के लिए राष्ट्रपति प्रधानमंत्री,समेत सभी सांसदों का एक साल तक वेतन कम करने तथा दो वर्ष तक सांसद निधि स्थगित करने के केबिनेट में हुए फैसले का ट्वीट कर स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि वह इस समयावधि में सरकार के हर निर्णय के साथ है साथ ही गाजियाबाद की जनता के लिए हर समय साथ हूं उन्होंने जनता से आह्वान किया है कि वह अपने घरों में रहें सुरक्षित रहे।