सांसदों पर केंद्र का शिकंजा 1 वर्ष तक 30% कटेगा वेतन, 2 साल सांसद निधि नहीं

सांसदों पर केंद्र का शिकंजा 1 वर्ष तक 30% कटेगा वेतन, 2 साल सांसद निधि नहीं: वेतन कटौती व सांसद निधि रोकने से 7900 करोड़ बचेंगे, राज्यों को पत्र लिखकर विधायकों पर लगाम...?


कोरोना वायरस लड़ाई के लिए सरकार ने सभी 790 सांसदों के वेतन में 1 वर्ष के लिए 30% कटौती करने का फैसला किया है l इस एक साल में करीब 28.44 करोड़ रुपए जमा होंगे l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कैबिनेट ने इससे जुड़े अध्यादेश को मंजूरी दी l सांसदों को 2 साल तक सांसद निधि भी नहीं मिलेगी l इस फैसले से 7900 करोड़ रुपए बचेंगे l केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर के अनुसार राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और राज्यपालों ने भी अपने वेतन में कटौती का फैसला किया है l अब राज्यों को भी विधायकों के खर्चों पर लगाम लगेगी, स्वयं की निधि से क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं अब उन्हें भी 2 साल तक विधायक निधि नहीं मिलने का प्लान बनाया जा रहा है l केंद्र राज्य को पत्र लिखकर विधायकों पर शिकंजा कसा है l इस प्लान से सांसद और विधायक जीत कर बेरोजगार हो जाएंगे l